पोकरण(जैसलमेर). पोकरण एकर लाठी क्षेत्र के नवतला गांव के पास जंगल में एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
लाठी थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि भादरिया गांव निवासी बाग सिंह के पुत्र पूनम सिंह ने नवातला गांव के पास स्थित जंगल में पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार पूनम सिंह रविवार सुबह अपने घर से निकलकर छायण के पास में सौर ऊर्जा प्लांट की कंपनी में कार्य करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उसने बीच रास्ते में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली.