पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में भी मानसून सक्रिय हो गया है. जहां रूणीचा नगरी रामदेवरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गर्जन के साथ जमकर बारिश हुई. वहीं सनावड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बारिश बंद होने के बाद बाहर शौच करने जा रहा था, तभी आकशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अमुसार सोमवार की रात्रि इंद्र देवता पोकरण, रामदेवरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बरसे. सारी रात तेज बौछारों के साथ बरसात होने का क्रम अनवरत रूप से जारी रहा. शहर में जगह-जगह बरसाती पानी जमा हो गया और ठंडी हवाओं से मौसम भी खुशनुमा हो गया.
तेज बरसात के कारण पोकरण के सामलसागर तालाब की बिलिया नदी की रपट का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. वहीं रामसरोवर तालाब की पाल पर समाधि समिति की तरफ से बनाई गई सुरक्षा दीवार भी भरभरा कर गिर गई, उस समय वहां पर कोई नहीं होने से किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ. इसी तरह तेज बरसात से निचले इलाकों में जलजमाव हो जाने से वहां रहने वाले लोगों को भी काफी असुविधा और परेशानी झेलनी पड़ी.
पढ़ें-सावधान ! क्या आप भी Online शराब खरीदने जा रहे हैं...तो ये खबर आपके लिए है
गौरतलब है कि पोकरण क्षेत्र पिछले एक पखवाड़े से लगातार भीषण गर्मी का दौर झेल रहा था. ऐसे में लोग बरसात होने का इंतजार कर रहे थे. आखिर इन्द्र देवता सोमवार की रात्रि जमकर बरसे, जिससे कई स्थानों पर कच्चे मकानों को नुकसान हुआ. वहीं बरसात से गिरी दीवार का समाधि समिति की तरफ से शीघ्र ही पुनः निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा. समाधि समिति के पदाधिकारियों ने गिरी हुई दीवार का अवलोकन कर जायजा लिया. पोकरण की सालमसागर तालाब में पानी की आवक बढ़ गई, वहीं रामदेवसर तालाब रामदेवरा में बरसाती पानी आने से भरा गया है.