पोकरण (जैसलमेर).पोकरण शहर के दर्जियों की गली में गुरुवार शाम को एक युवक ने अपने निवास स्थान पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नरपत पुत्र नखतमल भार्गव निवासी दर्जियों की गली दोपहर को दुकान से घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में गया. इस पर परिवारजनों ने देखा कि वह अपने कमरे में आराम कर रहा है. काफी समय तक बाहर नहीं आने पर परिवारजनों ने जाकर देखा तो युवक का शव पंखे से लटक रहा था.