पोकरण. कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन लोगों से सावधानी रखने और सतर्क रहने की अपील कर रहा है. पोकरण में भी कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. ऐसे में ग्राम पंचायत ओढ़ाणियां के युवा सरपंच की पहल भी सराहनीय है. कोरोना की रोकथाम और प्रचार के लिए वे टीम बनाकर काम रहे हैं. ग्राम पंचायतवासियों को जागरूक करने के साथ युव सरपंच घर-घर जा कर हाईप्रोक्लोराइड का छिड़काव भी कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर उन्होंने कोविड सेंटर भी बना रखा है और खुद के वाहन पर स्पीकर लगाकर ग्रामीणों को जागरूकता संदेश भी दे रहे हैं.
कोरोना को हराने के लिए युवा सरपंच की पहल, ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ घरों को कर रहे सैनिटाइज
कोरोना संक्रमण काल में जैसलमेर जिले के युवा सरपंच के कार्यों की सभी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों को संक्रमण से बचाने के युवा सरपंच घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर कोविड सेंटर भी बना रखा है.
महामारी को लेकर मरुधरा में संग्राम मचा हुआ है. लोगों की सांसें न थमे इसके लिए चौतरफा प्रयास लगातार जारी है. संकट की इस घड़ी के बीच गांव से लेकर शहर तक प्रशासन से लेकर सरकार तक सभी आपसी समन्वय स्थापित कर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं. पोकरण विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. ऐसे में पोकरण के ग्राम पंचायत ओढाणियां से युवा सरपंच गजेन्द्र भीखदान रतनू के कार्यों की सभी सराहना कर रहे हैं.
जैसलमेर जिले के सबसे युवा सरपंच गजेन्द्र भीखदान रतनू ने कोरोना से जंग के बीच खुद घर-घर जाकर सोडियम हाईप्रोक्लोराइड का छिड़काव कर रहे हैं. सरपंच ने स्वयं अपने हाथों से ग्राम पंचायत ओढ़ाणियां व चांदनी ग्राम को छिड़काव कर अभियान की शुरुआत की. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के समय बेवजह घरों से घूमने वालों के खिलाफ सरपंच सख्त नजर आ रहे हैं. वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड सेंटर भी बना लिया है और बेवजह घूमने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर क्वारेंटीन किया जा रहा है. अपने निजी वाहन पर लाउडस्पीकर लगा लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूक कर रहे हैं.