जैसलमेर. विश्वविख्यात मरू महोत्सव का आगाज बुधवार को सोनार दुर्ग स्थित नगर आराध्य लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में महाआरती के साथ हुआ. महाआरती के बाद हैरिटेज वॉक शुरू की गई, जिसमें अतिथियों के साथ ही सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान अधिकतर लोग पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए.
विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज पढ़ें- जैसलमेर में 4 दिवसीय मरु महोत्सव बुधवार से शुरू, आकर्षक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
हैरिटेज वॉक सोनार दुर्ग से शुरू हुई और जैसलमेर शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों से होती हुई गड़ीसर झील पहुंची. इस दौरान हैरिटेज वॉक के साथ-साथ कई कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां भी दी. हैरिटेज वॉक का शहर वासियों ने विभिन्न जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. हैरिटेज वॉक के गड़ीसर झील पहुंचने के बाद 21 हजार दीपकों से दीपमाला का आयोजन किया गया.
वहीं, जिला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से ड्राइंग कंपटीशन के प्रतिभागियों की ड्राइंग को देखा गया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जिस तरीके से इसका आगाज हुआ है, उससे अनुमान है कि यह महोत्सव सफल होगा और यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी एक सुखद अनुभव अपने साथ ले जा सकेंगे. बुधवार को पहले दिन आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या पर मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही जैसलमेर की लोक कला रम्मत नाटक का भी प्रदर्शन होगा.
महाआरती में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय सिंह, जैसलमेर राज परिवार सदस्य चैतन्य राजसिंह, विक्रमसिंह के साथ जैसलमेर जिले के जनप्रतिनिधि, जैसलमेरवासी सहित देशभर से आए सैलानियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हिस्सा लिया.