राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्वविख्यात मरू महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, महोत्सव में इस बार होंगे नवाचार - jaisalmer news

7 फरवरी को मरू महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ होगा. मरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

विश्वविख्यात मरू महोत्सव, World famous Maru festival
विश्वविख्यात मरू महोत्सव

By

Published : Jan 11, 2020, 3:00 PM IST

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव का आयोजन जैसलमेर में 7 से 9 फरवरी तक किया जाएगा. मरू महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मरू महोत्सव के दौरान वायुसेना द्वारा एयर वॉरियर ड्रिल,आकाश गंगा, सूर्यकिरण के आयोजन के लिए एयरफोर्स के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही इस बार डेजर्ट फेस्टिवल में नवाचार के भी प्रयास किए जा रहे हैं. 6 फरवरी को पोकरण में कार्यक्रम होंगे. वहीं खुहड़ी के धोरों को भी इस बार शामिल करने की योजना है. इसके साथ ही ऐतिहासिक सोनार किले पर लाइट एंड साउंड शो के अलावा कई और कार्यक्रमों की भी योजना बनाई जा रही है.

विश्वविख्यात मरू महोत्सव

मरू महोत्सव में लगातार एकरूपता होने के चलते कई बार लोगों की रुचि कम हो जाती है. मरू महोत्सव पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब नहीं होता. इसके चलते इस बार नवाचार का प्रयास किया जा रहा है. कई जाने-माने कलाकारों को बुलाने के साथ ही नए कार्यक्रम इस महोत्सव में शामिल हों, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. 6 फरवरी को शाम को हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा और गड़ीसर सरोवर पर दीपदान कार्यक्रम होगा. 7 फरवरी को मरू महोत्सव का विधिवत शुभारंभ शोभायात्रा के साथ होगा. शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरू महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही घूमर नृत्य, साफा बांधो प्रतियोगिता (देशी-विदेशी), मूमल- महिंद्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठित मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता आयोजित होगी और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा.

पढ़ें. जैसलमेर: अवैध हथियार और बोलेरो के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

खुहड़ी में भी सम की तरह मखमली धोरे हैं, लेकिन वहां तक पर्यटक कम ही पहुंचते हैं. ऐसे में खुहड़ी का आकर्षण बढ़ाने के लिए इस बार खुहड़ी को भी मरू महोत्सव में शामिल किया गया है. इसके अलावा कुछ और योजनाएं भी हैं, जो 13 जनवरी को मरू महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर होने वाली बैठक में तय किए जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details