जैसलमेर. महिलाओं के सम्मान और समाज मे महिलाओं की भागीदारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश और प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लेकिन जैसलमेर जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जिले के नोख थाना क्षेत्र के मदासर गांव की एक महिला अपने पति के साथ धरने पर बैठ गई.
इस दौरान महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार के लिए न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग 7 साल पहले उसके क्षेत्र के ही एक युवक ने उसके पति की गैरमौजूदगी में जबरदस्ती घर में घुसकर उसका शारीरिक शोषण किया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसे और उसके बच्चों को जान से मार देगा.
पीड़िता ने पति के लौटने पर हिम्मत जुटा कर अपने पति को अपनी आपबीती बताई जिस पर आपसी समझाइश में समाज के लोगों की मौजूदगी में आरोपी ने माफी मांग ली. पीड़िता ने कहा कि उसके कुछ समय बाद आरोपी ने उसे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और उसे जबरदस्ती उठा के ले जाने का भी प्रयास किया गया.