राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में तूफान ने मचाई तबाही, सौर ऊर्जा प्लांट उखड़े...कंपनियों को करोड़ों के नुकसान का अनुमान - wind storm in jaisalmer

पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम में अचानक बदलाव हुआ. जिसके चलते तेज आंधियां और उसके बाद कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली.

strong storms caused loss of crores in jaisalmer
तेज आंधियां, जैसलमेर में हुआ करोड़ो का नुकसान

By

Published : Jun 4, 2021, 2:36 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. हालांकि, आंधियों और बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों से नौतपा के चलते जो भीषण गर्मी पड़ रही थी, उससे आमजन को राहत मिली है, लेकिन यह करोड़ों का नुकसान भी कर गई.

जैसलमेर में तूफान ने मचाई तबाही...

बात करें जैसलमेर जिले की तो यहां पर बुधवार 3 जून और गुरुवार 4 जून को देर शाम के बाद रेत का बवंडर उठा और धीरे-धीरे यह आगे बढ़ता गया. जिले में सबसे पहले इसका असर नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ और रामगढ़ में देखने को मिला और उसके बाद जिलेभर में फैल गया. इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं, जिसने जिले में करोड़ों का नुकसान कर दिया.

पढ़ें :गहलोत के कुनबे में ही खटपट...डोटासरा-धारीवाल ही नहीं, कई मंत्रियों की नहीं बनती आपस में तो कई चल रहे नाराज

इन आंधियों के चलते सबसे अधिक नुकसान डिस्कॉम को उठाना पड़ा, जिसके लगभग जिले भर में 1100 से अधिक बिजली के पोल गिरे हैं. वहीं एक जीएसएस भी धराशाई हो गया, जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है और कई इलाकों में अब तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई है. हालांकि, डिस्कॉम के कर्मचारी फिर से बिजली आपूर्ति शुरू करने में लगे हुए है. इसके साथ ही जिले में उर्जा के क्षेत्र में कार्यरत कई कंपनियों को भी इससे भारी नुकसान हुआ और सोलर प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए प्लांट की कई साइड्स पर भी इसका असर देखने को मिला और सौर ऊर्जा की प्लेट उड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details