जैसलमेर. डीजे पर थिरकते सैलानी, राजस्थानी लोकनृत्य की धूम और विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाते लोग, कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार रात जैसलमेर में चारों ओर देखने को मिला. 12 बजने से ठीक पहले एक बार सन्नाटा पसरा और कुछ ही देर में हैप्पी न्यू ईयर का धमाकेदार स्वागत किया गया. साथ ही सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी और इसके साथ ही नववर्ष की धूम शुरू हो गई.
बता दें कि 2019 के अंतिम दिन को विदाई देने के लिए जैसलमेर में हजारों सैलानी पहुंचे. स्वर्णनगरी का नजारा किसी विदेशी नगरी से कम नहीं था. मंगलवार देर रात तक डीजे और लाइव म्यूजिक पर थिरकते हुए सैलानियों ने 2019 को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया. साथ ही सम और खुहड़ी के धोरों पर चकाचौंध लाइटिंग के बीच कहीं से लोक संगीत की तो कहीं से बॉलीवुड गानों का शोर सुनाई दे रहा था.