पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में मानसून की बरसात के पश्चात रामसरोवर तालाब में जमा बरसाती पानी धीरे धीरे अब सूखने लगा है. इससे सरोवर के पायतन में मुश्किल से 3 से 4 फीट पानी शेष बचा है. एक दशक पूर्व पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल राम सरोवर तालाब को इंदिरा गांधी नहर से जोड़ा गया था, ताकि मानसून की बरसात नहीं होने की स्थिति में नहर का पानी छोड़ कर इसको लबालब भरा जा सके.
पिछले तीन चार महीनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सरोवर का पानी सूख गया है. इसके पायतन में बहुत कम पानी बचा है. जिसके बाद नहर विभाग की तरफ से जोड़ी गई पाइप लाइन से नहर का पानी सरोवर में डालने के लिए मोटर चालू की गई. 2 दिनों में सरोवर के पायतन में 3 से 4 फीट तक पानी की आवक हुई. आने वाले 2 से 3 दिनों में राम सरोवर तालाब में 15 से 20 फुट तक पानी की आवक हो जाने से सरोवर लबालब भरा नजर आएगा.