जैसलमेर.गांव की सरकार चुनने और अपने मुखिया के लिए वोट करने को लेकर ग्रामीण सुबह से ही लंबी कतारों में वोट करते दिखाई दिए. वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मतदान को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक करवाए जाने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता बंदोबस्त रहा. पंचायत समिति भणियाणा के 32 केंद्रों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है.
इस बार सरपंच के चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों द्वारा मतदान किया जा रहा है. वहीं, वार्ड पंच के चुनाव बैलेट पैपर से किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 32 मतदान केन्द्रों पर 550 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.