राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, नहीं दिख रहे लोग - रामदेवरा रेलवे स्टेशन

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जैसलमेर के पोकरण जोधपुर जैसलमेर रेल खंड का सबसे व्यस्त स्टेशन रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों लोगों का आवागमन बिल्कुल ना के बराबर हो गया है.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें , Pokaran Jodhpur Jaisalmer Rail Section
रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 20, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:27 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण जोधपुर जैसलमेर रेल खंड पर सबसे कमाऊ पूत माने जाने वाले रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों चल रहे जन अनुशासन पखवाड़ा के कारण आवागमन करने वाले लोगों की तादाद नगण्य देखने को मिल रही है. जबकि अन्य दिनों में रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं और सफर करने वाले लोगों की व्यापक चहल-पहल और भीड़ भाड़ देखने को मिलती थी.

राज्य सरकार के निर्देश पर 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. चौथे दिन भी सबसे व्यस्त माने जाने वाले रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर सुनसान पर सन्नाटा पसरा नजर आया. रेलवे प्रशासन की तरफ से कोविड-19 के पश्चात जोधपुर जैसलमेर और जैसलमेर बीकानेर मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने के साथी अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों भी शुरू कर दी गई है. लेकिन यहां पर बहुत कम संख्या में मुसाफिर पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

मंगलवार को बीकानेर से चलकर जैसलमेर जाने वाली ट्रेन में बमुश्किल तीन मुसाफिर रामदेवरा स्टेशन पर उतरे एक मुसाफिर ने यहां से टिकट लेकर जैसलमेर के लिए प्रस्थान किया. रामदेवरा स्थित रेलवे बुकिंग पर भी बहुत कम लोग टिकट बनवाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में सबसे व्यस्त माने जाने वाले रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों सुनसान और सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. वहीं मुसाफिर घटने से रेलवे को लाखों रुपए की राजस्व हानि भी झेलनी पड़ रही है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details