राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, कपंनी के अधिकारी नहीं मानी मांगे - नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

जैसलमेर के पोकरण में एक निजी कंपनी की गाड़ी से गांव के ही एक व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया था. जिसके बाद गांव के लोग मृतक के परिवार को नौकरी देने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

Pokaran Jaisalmer latest news, नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ
ग्रामीणों मृतक के परिवार को नौकरी और अन्य मांगों को लेकर तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 11, 2021, 8:36 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण में कुछ दिन पहले एक निजी कंपनी की गाड़ी से एक व्यक्ति को टक्कर लगने का मामला सामने आया था. जिसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, अब मामले को लेकर अधिकारियों की ओर से तानाशाही रवैये के चलते ग्रामीणों में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों की ओर से मृतक परिवार की मांगे नहीं मानने लेकर कंपनी के मुख्य गेट के आगे विरोध प्रदर्शन किए गए जा रहे है. जिसके कारण ग्रामीणों में दिनों दिन कंपनी के अधिकारियों के प्रति दिनों दिन रोष बढ़ता जा रहा हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार से जितने भी कंपनी में कार्य चल रहे है उसे बंद करवाया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों की तानाशाही के चलते ग्रामीणों और मृतक परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहना है कि जब तक मृतक परिवार की मांगें नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस अवसर पर करणी सेना जैसलमेर जिला अध्यक्ष सांग सिंह गड़ी, फतेहगढ़ प्रधान जनक सिंह, बेतीना सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम कई सरपंच प्रतिनधि पहुंच रहे हैं.

खटीक धर्मशाला में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुरू

पोकरण शहर के खटीक धर्मशाला में गुरूवार को डे एनयूएमएल और बुनकर सहकारी समिति की ओर से 45 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया. शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष पुरोहित उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता एनयूएलएम के जिला परियोजना अधिकारी विजय वर्मा ने की.

पढ़ें -खुशखबरीः जैसलमेर में इस बार भी होगा मरु महोत्सव, राज्य सरकार ने आयोजन की दी अनुमति

विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका के अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद,एनयूएलएम के जिला प्रबंधक ललित कुमार लोढ़ा अन्य उपस्थित थे. इससे पहले से सभी अतिथियों ने फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर केन्द्र में उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details