पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण में कुछ दिन पहले एक निजी कंपनी की गाड़ी से एक व्यक्ति को टक्कर लगने का मामला सामने आया था. जिसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, अब मामले को लेकर अधिकारियों की ओर से तानाशाही रवैये के चलते ग्रामीणों में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों की ओर से मृतक परिवार की मांगे नहीं मानने लेकर कंपनी के मुख्य गेट के आगे विरोध प्रदर्शन किए गए जा रहे है. जिसके कारण ग्रामीणों में दिनों दिन कंपनी के अधिकारियों के प्रति दिनों दिन रोष बढ़ता जा रहा हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार से जितने भी कंपनी में कार्य चल रहे है उसे बंद करवाया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के अधिकारियों की तानाशाही के चलते ग्रामीणों और मृतक परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहना है कि जब तक मृतक परिवार की मांगें नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस अवसर पर करणी सेना जैसलमेर जिला अध्यक्ष सांग सिंह गड़ी, फतेहगढ़ प्रधान जनक सिंह, बेतीना सरपंच प्रतिनिधि मूलाराम कई सरपंच प्रतिनधि पहुंच रहे हैं.
खटीक धर्मशाला में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुरू