जैसलमेर.परमाणु नगरी पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण भीषण गर्मी के चलते पेयजल को तरस रहे हैं. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी सूचना के बाद भी पोकरण शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
ग्रामिण और कुछ भाजपा नेता पेयजल की समस्या के समाधान की मांग को लेकर सड़को पर उतर गए. भाजपा नेता आईदान सिंह भाटी के नेतृत्व में अन्य नेताओं और ग्रामीणों ने जलदाय विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपदे हुए बताया कि पिछले लंबे समय से पोकरण शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट काफी बढ़ गया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों को पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर कई बार सूचित भी किया जा चुका है. लेकिन विभाग के अधिकारी इस भीषण गर्मी में भी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.