राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण के सोलर प्लांट में कार्य नहीं देने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन - पोकरण का सोलर प्लांट

जैसलमेर के नोख कस्बे के आस-पास सैकड़ों बीघा भूमि में बन रहे सोलर प्लांट में कंपनी की ओर से गांव के लोगों को कार्य नहीं देने पर सोमवार को गांव में विरोध प्रदर्शन कर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गांव के लोगों को पहली प्राथमिकता देकर उन्हें कार्य देने की मांग की गई.

Pokaran Jaisalmer News, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
जैसलमेर के पोकरण में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 15, 2021, 10:46 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). हाल ही में जिले के नोख कस्बे के आस-पास सैकड़ों बीघा भूमि राजस्थान रिन्यूअल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड को 925 मेगा वाट सोलर प्लांट के लिए आवंटित होने के बाद ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं था. वहीं, आवंटन के बाद गांव के पशुधन व चारागाह को लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ तो खुशी इस बात कि इतना बड़ा प्लांट आने के बाद लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे, लेकिन सोलर पार्क के कार्यों में दलालों की सक्रियता से सोलर प्लांट में गांव के ही अधिक लोगों को रोजगार मिलना कठिन होता जा रहा है.

पढ़ें:धौलपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारियों को नोटिस

बताया जा रहा है कि अगर कार्य मिलता है तो बीच बिचौलियों के माध्यम से मिलता हैं, जिसमें उन्हें उचित भुगतान नहीं मिल पाता है. इसको लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली मुख्य चौराहे से उप तहसील कार्यालय तक निकालते हुए कंपनी के प्रति रोष व्यक्त किया गया. कुछ दिन पहले आम बैठक में सोलर प्लांट के अधिकारियों से गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी मांगे रखी थी, लेकिन उन मांग पर सोलर प्लांट के उच्च अधिकारियों की हरी झंडी अभी तक नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है.

पढ़ें:डूंगरपुर: शराब तस्करी करते टेंपो और एस्कॉर्ट करती लग्जरी कार जब्त, अंग्रेजी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

एजेसियों एवं दलालों के माध्यम कार्य किए जाने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया है कि नोख में स्थापित किए जा रहे सोलर पार्क में शुरू हुए कार्यों (जैसे- सड़क निर्माण, हाईटेंशन लाइन, जल हौज निर्माण, बिजली घर निर्माण) में संबंधित एजेंसियां दलालों के मार्फत कार्य कर रही है, जिससे गरीब कमजोर ग्राम वासियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं. जिनको काम मिल रहा है, उनके बीच भी बिचौलियों चांदी बटोर रहे हैं. हमने बार-बार जिम्मेदारों से रोजगार दिए जाने की मांग की, लेकिन वो हमारी सीधी सुनवाई नहीं कर रहे हैं तथा गांव में हजारों बीघा भूमि पर स्थापित किए जा रहे हैं. सोलर पार्क के कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार बिना बिचौलियों के सभी लोगों को समान रूप से अवसर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे गांव के आमजन को इस सोलर प्लांट का फायदा मिल सके. साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि सोलर प्लांट में लगने वाले ट्रैक्टर की मजदूरी 45 हजार रुपये प्रतिमाह, सोलर प्लांट में लगने वाली गाड़ियां की मजदूरी प्रतिमाह 65 हजार रुपये, स्थानीय मजदूरों को 500 रुपये प्रतिदिन, मिस्त्री को एक हजार रुपये प्रतिदिन, कंपनी में लगने वाले सुरक्षा गार्डों को 15 हजार रुपये प्रति माह, कम्पनी के निर्माणाधीन कार्य के लिए एवं कंपनी की ओर से सोलर पार्क का निर्माण हो जाने के बाद गांव के शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार और अन्य आमजन को स्थाई रोजगार दिलाने की मांग मुख्य तौर से रखी गई. अगर कंपनी की ओर से स्थानीय ग्रामीणों की इन मांगों को नहीं मांगा गया तो मजबूरन ग्रामीणों को कंपनी का कार्य रुकवा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी.

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कंपनी की ओर से गांव के लोगों को कार्य नहीं देने पर सोमवार को गांव में विरोध प्रदर्शन कर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा गांव के लोगों को पहली प्राथमिकता देकर उन्हें कार्य देने की मांग की. लेकिन कपंनी के अधिकारियों की ओर से लोगों को कार्य नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय के आगे कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सरपंच अजय सुमन छगाणी, उपप्रधान महिपाल सिंह भाटी पूर्व सरपंच नंदकिशोर व्यास, पूर्व सरपंच मेघ सिंह भाटी, सरपंच प्रतिनिधि अजय छगाणी, पूर्व जिला मंत्री दलीप सिंह भाटी, मंडल महामंत्री, जैठाराम राईका, भूराराम माली, पूर्व सैनिक सुगन सिंह भाटी, समाजसेवी मांगू सिंह भाटी, समाजसेवी गोवर्धन सिंह परिहार, रूपसिंह भाटी, सरवनसिंह, हनुमान प्रजापत, ओमाराम, रतनाराम, भंवर सिंह, मंगलिया, इंदर सिंह, अमराराम, अशोक, खेत सिंह, किशन राईका, मोहनलाल, तेजाराम, रतनलाल, भगवानाराम, सुमेर राईका, मगाराम, कोजाराम, कालूराम, जितेंद्र सिंह, जगदीश, पूनाराम प्रजापत, शैतानसिंह, पृथ्वी सिंह, चंद्र सिंह, पप्पूराम, डूंगर सिंह, सुगनाराम, हीरालाल, मधुसूदन छंगानी, सुरजाराम, भंवर प्रजापत, डूंगर सिंह, अशोक सैन, सवाई सिंह, प्रेम सिंह और भंवर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details