जैसलमेर. पंचायतीराज चुनाव 2020 के अंतर्गत जिले की नवसृजित पंचायत समिति फतेहगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों में चुनाव आयोजित किये जा रहे है. इससे पहले कल मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ और उसके बाद दलों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. सुबह 7ः30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें ग्रामीण मतदाताओं की सुबह से ही मतदान केंद्रों के आगे लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दी.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा ले रहे है. मतदान केंद्रों पर इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र विशेष व्यवस्थाएं की गयी है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.