जैसलमेर. शहर के लाठी थाना इलाके के केरालिया गांव स्थित 33 केवी जीएसएस में विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के मामले के बाद ठप पड़ी विद्युत सप्लाई को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने लाठी थानाधिकारी से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनो केरालिया गांव में लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने ऑयल चोरी की थी. जिसके बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि किसानों को समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होने से नलकूप किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है.