जैसलमेर.भारत-पाक युद्ध 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए सोमवार को जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में स्थित वार म्यूजियम में विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों की वीरांगनाओं तथा शौर्य चक्र विजेताओं सहित युद्ध के साक्षी रहे गौरवान्वित सैनिकों का सम्मान किया गया. समारोह के दौरान जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल राकेश कपूर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोजराज सिंह राठौड़ सहित सेना के कई अधिकारी व भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे.
इस अवसर पर समारोह के अतिथियों द्वारा शहीद वीरांगनाओं व पूर्व गौरव सेनानियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. वहीं सेना मेडल प्राप्त करने वाले और युद्ध के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले गौरव सैनिकों का भी विजय दिवस समारोह में सम्मान किया गया.