जैसलमेर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार से दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. उपराष्ट्रपति और राज्यपाल कलराज मिश्र वायुसेना के विशेष विमान से भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे. तनोट पहुंचने पर हेलीपैड पर सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) राजस्थान फ्रंटियर के आईजी ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.
1971 के भारत-पाक युद्ध की 50 में स्वर्ण जयंती (50th Golden Jubilee of Indo-Pak War) के अवसर पर वेंकैया नायडू जैसलमेर पहुंचे हैं. सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के आईजी पंकज घुमर, बीएसएफ डीआईजी नॉर्थ अरुण कुमार सिंह, जिला प्रमुख प्रताप सिंह ने उप राष्ट्रपति और राज्यपाल का स्वागत किया. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी मौजूद रहे.
उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की पत्नी एम. उषा, राज्यपाल कलराज मिश्र तनोट माता मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने उपराष्ट्रपति को 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान तनोट माता के चमत्कारों के बारे में भी जानकारी दी. इसी दौरान उपराष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में रखे बम को देखा.