जैसलमेर. देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति नायडू की पत्नी एम. उषा भी उनके साथ इस दौरान जैसलमेर आएंगी.
राज्यपाल कलराज मिश्र भी रविवार को स्टेट प्लेन से सुबह 11:30 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे. जिसके बाद वे जैसलमेर में उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे. राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला (BD Kalla) और प्रदेश से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी उपराष्ट्रपति की दौरे के मद्देनजर जैसलमेर आ रहे हैं.
उपराष्ट्रपति का जैसलमेर में कार्यक्रम
रविवार को वेंकैया नायडू दोपहर 12:50 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पर पहुंचेगे. 12:55 पर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और 1:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे दोपहर का खाना और विश्राम करेंगे. दोपहर 3 बजे वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से तनोट पहुंचेंगे, जहां वे तनोट माता मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर से 4:35 पर लोंगेवाला पहुंचेंगे. लोंगेवाला में वे 1971 के वार म्यूजियम का अवलोकन करेंगे. लोंगेवाला से रवाना होकर शाम 6 बजे सम पहुंचेंगे, वे सम के रेतीले धोरो पर डेजर्ट सफारी का लुफ्ट उठाएंगे और शाम की चाय के साथ राजस्थान की कला-संस्कृति से रुबरु होंगे.
यह भी पढ़ें.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की जैसलमेर की प्रस्तावित यात्रा 26 सितंबर से, सर्किट हाउस के आए 'अच्छे दिन'
उपराष्ट्रपति शाम 8 बजे सम से सर्किट हाउस सड़क मार्ग से पहुंचेंगे, जहां रात्रि भोजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन 27 सितम्बर को सुबह 9 बजे आर्मी के वॉर म्यूजियम जाने का कार्यक्रम तय है. वॉर म्यूजियम में सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करेंगे. 10 बजे वॉर म्यूजियम से BSF के कार्यक्रम में में हिस्सा लेंगे. 11 बजे BSF से सर्किट हाउस वापिस आएंगे और दोपहर के लंच के बाद 3 बजे सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद 3:10 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से जोधपुर के लिए रवाना होंगे.
उपराष्ट्रपति के जैसलमेर दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल के आईजी पंकज घुमर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा भी जैसलमेर आएंगे. ऐसे में अगामी दो दिन तक जैसलमेर में कई VIP और VVIP का आना-जाना रहेगा.