राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेवत सिंह तंवर हत्या मामले में वसुंधरा राजे ने पीड़ित परिवार को दी 5,00,00 की आर्थिक सहायता - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

जैसलमेर के पोकरण में रेवत सिंह तंवर की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीड़ित परिवार को सहयोग करने के लिए 5,00,00 की आर्थिक सहायता भेजी है. इस दौरान मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व केके विश्नोई ने किया.

वसुंधरा राजे ने की आर्थिक सहायता , Vasundhara Raje financed
वसुंधरा राजे ने की आर्थिक सहायता

By

Published : Apr 13, 2020, 9:07 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).मांडवा गांव में तुवरो की ढाणी निवासी रेवत सिंह तंवर की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पीड़ित परिवार को 5,00,00 की आर्थिक सहायता भेजी है. जिसमें से उनके बच्चों को 4,00,00 रुपए का चेक और 1,00,00 नगदी सुपुर्द की.

वसुंधरा राजे ने पीड़ित परिवार को दी 50,00,00 की आर्थिक सहायता

गौरतलब है कि तुवरो ढाणी निवासी रेन्वत सिंह तंवर पर कुछ लोगों ने 4 अप्रैल को हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद 9 अप्रैल को उसकी जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने को लेकर थाना अधिकारी शंकरलाल को लाइन हाजिर भी कर दिया गया. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि केके विश्नोई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने शोक सन्तप्प परिवार को ढांढस बंधाया है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं. वहीं प्रशासन कानून और पुलिस प्रशासन उसके साथ खड़ा है. उनको जल्द ही प्रशासन न्याय दिलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details