राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Maru Mahotsav 2023 : रेगिस्तानी जहाज के नाम रहा महोत्सव का तीसरा दिन, सजे-धजे ऊंट रहे आकर्षण का केंद्र - Rajasthan Hindi News

चार दिवसीय मरु महोत्सव के तीसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन (Programs and competitions in Desert Festival) किया गया. कैमल टैटू शो से लेकर रस्सा-कस्सी और शान ए मरुधरा प्रतियोगिता ने देसी-विदेशी सैलानियों का काफी मनोरंजन किया.

Desert Festival 2023
मरु महोत्सव का तीसरा दिन

By

Published : Feb 4, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:54 PM IST

जैसलमेर. मशहूर मरु महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को शहर के डेडानसर मैदान में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने हजारों दर्शकों का मन मोह लिया. इसमें वायु सैनिकों के पराक्रम और कलात्मक शौर्य प्रदर्शन के साथ ही लोक कलाकारों की ओर से दी गई मनोहार प्रस्तुतियों ने भी अभिभूत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आए देसी-विदेशी सैलानियों से डेडानसर मैदान में मेले जैसा माहौल बना रहा.

कैमल टैटू शो रहा आकर्षण का केन्द्र :सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा मनोहर सिंह खिंची के नेतृत्व में कैमल टैटू शो की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई. इसमें रेगिस्तान के जहाज ऊंटों ने खिंची के नेतृत्व में अतिथियों को सलामी दी. सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊंटों पर जवानों ने हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए. इस शो में ऊंटों की क्रॉसिंग के साथ ही लहरिया फोर्मेशन, पीपल के पत्ते का फोर्मेशन, जलेबी फोर्मेशन की शानदार प्रस्तुति दी गई. यहां पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 'हम सीमा के प्रहरी हैं फीदा इस पे हो जाएंगे' गीत की प्रस्तुति दी.

मरु महोत्सव के तीसरे दिन हुआ विभिन्न आयोजन

पढ़ें. Maru Mahotsav 2023: गणपत सिंह बने मिस्टर डेजर्ट, गरिमा विजय को मिस मूमल का खिताब

साहसिक रही एयर वॉरियर ड्रिल :एयरफोर्स के जांबाजों ने एयर वॉरियर ड्रिल की रोमांचक प्रस्तुति दी. इसे देखकर सभी दर्शक अचंभित रह गए. टीम के प्रभारी विंग कमाण्डर कुनाल खन्ना एवं स्क्वाड्रन लीडर राजदीप सिंह के निर्देशन में टीम लीडर विक्रम के नेतृत्व में अपने हाथों में साढ़े पांच किलों वजन की राइफिल चलाकर सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए.

पणिहारी मटका रेस रही रोचक :महोत्सव के दौरान महिलाओं के मध्य पणिहारी मटका रेस का आयोजन किया गया. इसमें महिलाएं अपने सिर पर पानी से भरा मटका रखकर निर्धारित स्थल पर पहुंची. इस प्रतियोगिता में जैसलमेर की पुष्पा विश्नोई प्रथम. फलोदी की राजा विश्नोई द्वितीय और जोधपुर की सीमा देवी तृतीय स्थान पर रहीं.

सजे-धजे ऊंटों को देख पर्यटक हुए रोमांचित

रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी रही बेहतरीन :महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरुष व महिलाओं के मध्य रस्साकस्सी की प्रतियोगिता हुई. इसमें दोनो टीमों ने अपना जोर लगाया. पुरुष टीम में वर्षों बाद भारतीय टीम विजेता रही. वहीं महिला टीम में भी भारतीय महिला टीम ने बाजी मारी. इस दौरान ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता का भी बेहतरीन आयोजन हुआ. इसमें रेगिस्तान के जहाज को मनमोहक तरीके से सजाया गया. इसमें गिरधारीराम का ऊंट प्रथम, नवाब खां का ऊंट द्वितीय और मीरे खां का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा.

पढ़ें. Maru Mahotasav 2023: पोकरण में मरू महोत्सव का समापन, लोक गीतों पर थिरके लोग

शान ए मरुधरा भी रही रोचक प्रतियोगिता :महोत्सव में शान ए मरुधरा प्रतियोगिता ने भी दर्शकों को कार्यक्रम से बांधे रखा. इसमें राजेन्द्र सिंह प्रथम, जेठुसिंह द्वितीय एवं रमेशाराम तृतीय स्थान पर रहे. भारतीय कैमल पोलो संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कैमल पोलो संघ की टीम व सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच पोलो मैच का आयोजन हुआ. इसमें कैमल पोलो संघ की टीम विजेता रही. मरु महोत्सव में जिला कबड्डी संघ एवं एसबीके महाविद्यालय की टीम के मध्य शानदार कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. इसमें जिला कबड्डी संघ की टीम विजेता रही.

मरु महोत्सव में जिला कलेक्टर टीना डाबी

विजेताओं को दिए गए पुरस्कार :जैसलमेर विधायक धनदे, जिला कलेक्टर टीना डाबी एवं महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने कैमल टेटू शो के लिए उप समादेष्टा मनोहर सिंह खिंची को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. इसी प्रकार एयरफोर्स के एयर वॉरियर ड्रिल के प्रभारी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. कैमल पोलो मैच की विजेता टीम को 7 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की. इसी प्रकार सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.

ये रहे शामिल : डेडानसर में आयोजित समारोह के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलेक्टर टीना डाबी, सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा क्षेत्रीय मुख्यालय उत्तर अशीम व्यास, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, सहित अन्य अधिकारी और देसी-विदेशी सैलानी उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details