जैसलमेर. लोकसभा चुनाव के सियासी रण को जीतने के लिए प्रत्याशी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. प्रत्याशी अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले गांवों, शहरों में घूम-घूमकर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं. जोधपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने बुधवार को पोकरण विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क किया.
जैसलमेर में वैभव गहलोत का तूफानी जनसंपर्क...कई गांवों का दौरा कर मांगे वोट - वैभव गहलोत
जोधपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने बुधवार को पोकरण विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क किया. इस दौरान नाचना में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमरदीप फकीर के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली निकाली गई.
वैभव गहलोत के समर्थन में नाचना में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अमरदीप फकीर के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली निकाली गई. और लोगों से मत व समर्थन देने की अपील की. इस दौरान 51 किलो की फूल माला पहनाकर वैभव गहलोत का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक रूपाराम मेघवाल भी साथ रहे. अपने तूफानी दौरे में वैभव गहलोत ने तकरीबन एक दर्जन गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया.