पोकरण (जैसलमेर).जिले में गुरुवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल पर आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे. समारोह की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल, नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया और नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली और जोधपुर के सत्यवेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे.
पढ़ें:राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
इस दौरान सभी अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रामदेव कॉलोनी में इंदिरा रसाई योजना का सभी अतिथियों ने शुभारंभ किया. वहीं, समारोह को संबाेधित करते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन किया और फिर कहा कि राजस्थान सरकार ने गुरुवार को गरीब लोगों के लिए बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के सुबह-शाम के खाने के लिए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके जरिए प्रदेश में सभी जगहों पर 8 रुपए में खाना दिया जाएगा, जिससे गरीब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
पढ़ें:सूचना क्रांति के जनक एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधारों के सूत्रधार थे राजीव गांधी: मुख्यमंत्री गहलोत
वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए भाजपा ने पूरा दम लगा दिया. इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने भाजपा को मुंह तोड़ जवाब दिया. वैभव गहलोत के कहा के आपके सहयोग और अशीर्वाद से राजस्थान में कांग्रेस सरकार बरकरार रही है. वहीं, समोराह में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, नेनदान रतनू, काछूराम गर्ग, पार्षद विजय व्यास, नारायण रंगा, भीम आर्मी के कैलाश नागौरा, भणियाणा एसडीएम राजेश विश्नोई, डिप्टी मोटाराम चौधरी, पोकरण थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत, गणपत गर्ग और कन्हैयालाल छंगाणी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.