राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में वैभव गहलोत ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की - Gehlot Government

जैसलमेर के पोकरण में सोमवार को शहर के बागर मैदान में आयोजित जनसभा को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत  गहलोत सरकार  पोकरण में चुनावी सभा  राजस्थान की राजनीति  pokran news  jaisalmer news  Rajasthan politics  Election meeting in Pokaran  Gehlot Government
बागर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गहलोत...

By

Published : Jan 26, 2021, 8:33 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां राजस्थान सरकार आमजन को ध्यान में रखते हुए उनके हित के लिए कार्य कर रही थी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी सरकार यह षड्यंत्र रच रही थी कि कांग्रेस सरकार को किस तरह तोड़ा जा सके. कोरोना काल में जहां हर व्यक्ति संवेदनशील होकर कार्य कर रहा था. वहीं बीजेपी सरकार ने संवेदनहीनता का एक उदाहरण पेश किया है.

बागर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गहलोत...

सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, फलौदी के महेश व्यास, भणियाणा जिला प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर गोदारा, पर्यवेक्षक श्रवण पटेल, नगरपरिषद अध्यक्ष हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख नेनदान रतनू, अब्दुला फकीर, वरिष्ठ नेता आनंदीलाल गुचिया, नारायणदास रंगा उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा आमजन की भावनाओं का पूर्ण ध्यान रखते हुए कार्य किया है. कोरोना काल ओर लॉकडाउन में लोगों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को घरों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य भी किया, जिसके चलते कांग्रेस ने लोगों के दिलों पर राज किया है. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसा ही प्यार वह आगामी नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर दिखाकर सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में कटारिया की चुनावी सभा, कहा- हम देश जोड़ने का काम करते हैं और कांग्रेस तोड़ने का

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जरिए आमजन की सुविधा के लिए किए गए कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही राजकीय अस्पताल में मरीजों और आमजन के लिए सुविधाएं शुरू हो गई है और जल्द ही सभी जांचों की व्यवस्था पोकरण राजकीय अस्पताल में हो, ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें:नागौर में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात...दरिंदों ने क्रूरता की हदें की पार, डर के कारण 5 दिन चुप रही महिला

इस दौरान जोधपुर विधायक मनीषा पंवार, फलोदी से आए महेश व्यास ने भी कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील की. कार्यक्रम के अंत में नारायणदास रंगा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष भ्रांतियां फैला रहा है कि वह अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन अध्यक्ष और पार्षद का निर्णय पार्टी तय करेगी. ऐसे में अभी सभी प्रत्याशी सिर्फ और सिर्फ पार्षद की लड़ाई में है. इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन जैसलमेर पार्षद लीलाधर दैया ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details