राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हुआ शुरू, पहले दिन युवा में दिखा उत्साह - अजमेर में कोरोना के मामले बढ़े

जैसलमेर में सोमवार से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ. जहां पहले दिन इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

जैसलमेर में कोरोना टीकाकरण हुआ शुरू, Corona vaccination started in Jaisalmer
जैसलमेर में कोरोना टीकाकरण हुआ शुरू

By

Published : May 10, 2021, 1:46 PM IST

जैसलमेर. देशभर में 1 मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ है. जहां जैसलमेर में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण शुरू किया गया. पहले दिन इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

जैसलमेर में कोरोना टीकाकरण हुआ शुरू

जैसलमेर जिले में 18 आयु वर्ग के लोगों को टीका 4 टीकाकरण केंद्रों पर लगाया गया. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा, गांधी कॉलोनी डिस्पेंसरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोकरण शामिल है.

युवाओं में कोरोना टीकाकरण को लेकर उत्साह इस कदर है कि आज सुबह से ही इन टीकाकरण केंद्रों पर लोग भारी संख्या में पहुंचने लगे, हालांकि टीका लगाने से पहले इन्हें ऑनलाइन पंजीकरण करवाना था और बुक स्लॉट के आधार पर इनका टीकाकरण किया गया. ईटीवी भारत इस दौरान राजकीय जवाहर चिकित्सालय के पास स्थित होम्योपैथिक अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पहुंचा और युवाओं से बातचीत के साथ वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

पढ़ेंःकोरोना में संजीवनी: इस अस्पताल में 600 LPM के नए प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू

वहीं बात करें तो कल देर शाम जैसलमेर में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए पहली बार स्लॉट बुक करना शुरू हुआ और चंद मिनटों में इन सभी स्लॉट बुक हो गए, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीकाकरण को लेकर युवाओं में कितना उत्साह है. टीकाकरण केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का भी कहना है कि इस चरण में युवाओं को टीके लगाए जा रहे हैं और उन में खाता उत्साह दिखाई दे रहा है और सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लगातार लोगों का आना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details