जैसलमेर.पोकरण में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रामदेवरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा में 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक के पुरुषों महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से टीका लगाने का कार्य शुरू किया गया. ऐसे में पहले चरण के टीकाकरण करवाने के लिए रामदेवरा गांव के दर्जनों की तादाद में 45 से 60 वर्ष की उम्र से संबंधित लोग टीकाकरण करवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां पर सभी लोगों की जांच करने के पश्चात योग्य लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया गया. कोरोना से बचाव को लेकर लोग काफी जागरूक दिखाई दिए.
जैसलमेर: पोकरण में 45 से 60 वर्ष की उम्र तक के लोगों का टीकाकरण
पोकरण में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रामदेवरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा में 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक के पुरुषों महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से टीका लगाने का कार्य शुरू किया गया. ऐसे में पहले चरण के टीकाकरण करवाने के लिए रामदेवरा गांव के दर्जनों की तादाद में 45 से 60 वर्ष की उम्र से संबंधित लोग टीकाकरण करवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
पढ़ें:गहलोत कैबिनेट की बैठक : आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाने पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता
अन्य लोगों को भी जागरूक करके रामदेवरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आने के लिए उन्हें प्रेरित कर उन लोगों को भी टीकाकरण करवाने का कार्य किया. आगामी दो दिनों तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा में कोरोना से बचाव का टीकाकरण कार्य किया जाएगा. ऐसे में रामदेवरा सहित आसपास के दूरदराज स्थानों पर रहने वाले ढाणियों के लोग भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव का पहला टीकाकरण लगवाने आ रहे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर भवानी सिंह ने कहा कि जो लोग यहां टीकाकरण करवाने आ रहे हैं. उन लोगों को राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क को टीकाकरण किया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.