जैसलमेर.सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ के नहरी इलाके में साला माइनर के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र के एक किसान को नहर में तैरता एक शव दिखा तो वह दंग रह गया. इस पर उसने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि शव लगभग 15 दिन पुराना है क्योंकि वह पूरी तरह से सड़-गल चुका है, ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके की वीडियोग्राफी करने के बाद रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार भी किया गया.