राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कसा तंज, कहा- 'होटल सरकार' को सबक सिखाएगी जनता - Jaisalmer news

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह होटलों की सरकार है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जनता प्रदेश की गहलोत सरकार को सबक सिखाएगी.

Kailash Chaudhary targeted Congress,  Union Minister Kailash Chaudhary
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Nov 18, 2020, 5:30 PM IST

जैसलमेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी पंचायती राज चुनाव को लेकर इन दिनों जैसलमेर दौरे पर हैं. बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने फतेहगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलता और भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओं को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का गहलोत सरकार पर तंज

कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह होटलों की सरकार है. उन्होंने कहा कि भारत देश की आधी आबादी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर निर्भर है. केंद्र सरकार खेती को भी फायदे का काम बनाना चाहती है क्योंकि अब तक किसानों को उनका सही हक नहीं दिया जा रहा था.

पढ़ें-भाजपा ने जारी किया ब्लैक पेपर, खाचरियावास बोले- पंचायती राज चुनाव में भी 'हाथ' से सबक सिखाएगी जनता

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने तय किया है कि हर किसान को फसली उपज का सही दाम मिले. इसके लिए सरकार ने किसानों के लिए कानून पास किए हैं, ताकि किसान अपनी फसल को मंडियों की जगह कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र हो सके.

कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता...

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में आमजन सच्चाई समझ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों की वास्तविकता भी लोगों को बतानी होगी क्योंकि विरोधी निश्चित ही दुष्प्रचार करेंगे. लेकिन कार्यकर्ता सकारात्मक कार्यों का प्रचार कर और कांग्रेस सरकार के कुशासन को जनता तक पहुंचाने में सफल रहे तो पंचायत चुनाव में भी सफलता मिलेगी.

भाजपा गांव-गांव तक पहुंच रही है...

कैलाश चौधरी ने मतदाताओं से कहा कि जैसलमेर में कांग्रेस राजनीति में वंशवाद, परिवारवाद और आपसी गुटबाजी में डूबी हुई है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के दौरान प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था और कुशासन के लिए वोट की चोट से सबक सिखाएं. भाजपा सतत प्रवास और संवाद के जरिए गांव और आम आदमी तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत गरीब किसान की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगी और निश्चित रूप से जिला प्रमुख और ज्यादातर प्रधान भाजपा के ही बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details