जैसलमेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं जैसलमेर-बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी 27 अप्रैल मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान गहलोत सरकार जब से बनी है तब से प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ है. उन्होंने बाड़मेर जिले में हाल ही में हुए कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर एनकाउंटर के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं. उसे उन्होंने भी देखा है, उसमें कहीं भी यह दिखाई नहीं दे रहा कि सामने से कोई फायर हुआ है और पुलिस ने ही घेरकर उसे आराम से फायर कर मारा है, ऐसे में यह एनकाउंटर जांच का विषय है.
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर पर मोदी के मंत्री ने कहा- राजस्थान पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं, सीबीआई जांच की मांग करे गहलोत सरकार - cbi probe in kamlesh prajapat encounter
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार जब से बनी है तब से प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ है. मलेश प्रजापत एनकाउंटर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कहीं भी यह दिखाई नहीं दे रहा कि सामने से कोई फायर हुआ है और पुलिस ने ही घेरकर उसे आराम से फायर कर मारा है, ऐसे में यह एनकाउंटर जांच का विषय है.
मोदी के मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत यदि खुद को पाक-साफ समझते हैं तो इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने के लिए केंद्र को पत्र लिखें. क्योंकि इस मामले में राजस्थान पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह भी चर्चाएं हो रही है कि इस एनकाउंटर में राजनीतिक हाथ है. ऐसे में राजस्थान में इसे राजनीतिक तौर पर प्रभावित किया जा सकता है तो इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
भाजपा विधायक निर्मल कुमावत ने सरकार से की सीबीआई जांच की मांग
भाजपा विधायक और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत ने भी इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत के बाद भाजपा के कुमावत समाज से आने वाले विधायक निर्मल कुमावत ने भी इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.