जैसलमेर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जैसलमेर दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हाल ही में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव मामले में उन्हें और उनके परिवार के एक सदस्य को हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और वे इसका लीगल तरीके से जवाब जल्द ही देंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के उनके सामने लोकसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उन पर कई सारे निशाने लगाए गए हैं और अभी भी वे झूठे आरोप लगाने के प्रयास कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन पर कई प्रकार के झूठे आरोप लगाए गए हैं और कई झूठे मामले भी दर्ज किए गए हैं. मंत्री ने कहा कि सत्य को कभी झुकाया नहीं जा सकता. मंत्री ने कहा कि कई जांचे हो चुकी हैं और आगे भी वो हर जांच के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री गहलोत को देश की जिस किसी जांच एजेंसी से जांच करवानी है, वे करवा लें. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि डरता वह है, जिसके मन में पाप और झूठ होता है. उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई अपराध या गलत काम नहीं किया.