राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावत का राहुल पर पलटवार...बोले, 'जिसे गेहूं-चावल के पौधे का फर्क नहीं पता वो खेती की बात करे तो शोभा नहीं देता'

केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत आज मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में शेखावत ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गेहूं और चावल के पौधे में फर्क पता नहीं चलता वह खेती की बात करे तो ये शोभा नहीं देता.

union minister gajendra singh shekhawat targeted on rahul gandhi
जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : Jan 19, 2021, 8:32 PM IST

जैसलमेर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. आज राहुल गांधी ने जो 'खेती का खून - तीन काले कानून' बुकलेट जारी की, उस पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा कि जिस व्यक्ति को भेड़ और बकरी के बच्चे का एवं गेहूं और चावल के पौधे का फर्क पता नहीं चलता वो खेती की बात करे तो यह उनको नहीं सुहाता है.

शेखावत ने साधा राहुल गांधी पर निशाना...

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानून देश में लागू खेती की कृषि नीति जो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है, उसकी अनुशंसा और देशभर के किसानों की मांग के आधार पर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक पार्टियों को जनता ने राजनीतिक चौसर पर नकार दिया है और जिनकी राजनीति जाजम समाप्त हो गई है या आने वाले दिनों में समाप्त होने वाली है, उन सभी ने मिलकर यह षड्यंत्र रचा है. जिसमें एक सीमित क्षेत्र को छोड़कर देशभर का किसान शामिल नहीं है.

बंगाल में नया कमल खिलेगा...

केंद्रीय मंत्री ने बंगाल चुनावों को लेकर कहा कि यदि किसी प्रदेश में भ्रष्टाचार संस्थागत हो जाए, राजनीति का अपराधीकरण हो जाए या अपराधियों का राजनीतिकरण हो जाए, पुलिस अथवा प्रशासन का राजनीतिकरण हो जाए तो उस देश या प्रदेश का पतन निश्चित है, लेकिन दुर्भाग्य से बंगाल को यह तीनों रोग एक साथ लगे हैं. ऐसे में वहां की जनता अब और अन्याय सहन नहीं करेगी और आगामी चुनावों में भाजपा बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर विजयी होगी और ऐतिहासिक बहुमत के साथ बंगाल में नया कमल खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details