जैसलमेर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. आज राहुल गांधी ने जो 'खेती का खून - तीन काले कानून' बुकलेट जारी की, उस पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा कि जिस व्यक्ति को भेड़ और बकरी के बच्चे का एवं गेहूं और चावल के पौधे का फर्क पता नहीं चलता वो खेती की बात करे तो यह उनको नहीं सुहाता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानून देश में लागू खेती की कृषि नीति जो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है, उसकी अनुशंसा और देशभर के किसानों की मांग के आधार पर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक पार्टियों को जनता ने राजनीतिक चौसर पर नकार दिया है और जिनकी राजनीति जाजम समाप्त हो गई है या आने वाले दिनों में समाप्त होने वाली है, उन सभी ने मिलकर यह षड्यंत्र रचा है. जिसमें एक सीमित क्षेत्र को छोड़कर देशभर का किसान शामिल नहीं है.