जैसलमेर. नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. महज कुछ घंटों में 2022 को अलविदा कह दुनिया 2023 में प्रवेश कर जाएगी. राजस्थान की स्वर्णनगरी में इसे लेकर आमो खास की आमद बढ़ गई है. ऐसी ही एक खास शख्सियत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार देर रात जैसलमेर (Union Minister Anurag Thakur in Jaisalmer) पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ठाकुर का सूर्यागढ़ होटल में भव्य स्वागत किया गया.
1 जनवरी को जोधपुर जाएंगे केंद्रीय मंत्री: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण अनुराग ठाकुर 31 दिसबंर की रात जैसलमेर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद जोधपुर जाएंगे. वह 1 जनवरी को जैसलमेर से दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से चल कर शाम 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. अगले दिन 2 जनवरी को सुबह 8:05 बजे जोधपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें:Helicopter Joy Ride : जैसलमेर में पर्यटन को लगेंगे पंख, सैलानियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात...
बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया: अनुराग ठाकुर का शनिवार सुबह बीजेपी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी के नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने सोनार किले और बादल विलास की तस्वीर केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया.