राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जैसलमेर में मनाएंगे नया साल - Jaisalmer Latest news

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नए साल का जश्न मनाने के लिए धोरों की नगरी पधारे हैं. (Union Minister Anurag Thakur in Jaisalmer) केंद्रीय मंत्री जैसलमेर से 01 जनवरी को जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

Anurag Thakur in Jaisalmer
जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत

By

Published : Dec 31, 2022, 1:29 PM IST

जैसलमेर. नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. महज कुछ घंटों में 2022 को अलविदा कह दुनिया 2023 में प्रवेश कर जाएगी. राजस्थान की स्वर्णनगरी में इसे लेकर आमो खास की आमद बढ़ गई है. ऐसी ही एक खास शख्सियत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार देर रात जैसलमेर (Union Minister Anurag Thakur in Jaisalmer) पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ठाकुर का सूर्यागढ़ होटल में भव्य स्वागत किया गया.

1 जनवरी को जोधपुर जाएंगे केंद्रीय मंत्री: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण अनुराग ठाकुर 31 दिसबंर की रात जैसलमेर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद जोधपुर जाएंगे. वह 1 जनवरी को जैसलमेर से दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग से चल कर शाम 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. अगले दिन 2 जनवरी को सुबह 8:05 बजे जोधपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:Helicopter Joy Ride : जैसलमेर में पर्यटन को लगेंगे पंख, सैलानियों को हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात...

बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया: अनुराग ठाकुर का शनिवार सुबह बीजेपी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. बीजेपी के नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने सोनार किले और बादल विलास की तस्वीर केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया.

ये भी पढ़ें:चंदा कोचर के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी कैंसिल, जैसलमेर में बुक थे 2 आलीशान होटल

पंजाब के मुख्यमंत्री आज लौटेंगे चंडीगढ़:पंजाब के सीएम भगवंत मान शनिवार को जैसलमेर से चंडीगढ़ वापस लौट जाएंगे. इससे पहले वह शुक्रवार रात सम रोड पर स्थित होटल में रहे. भगवंत मान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बीकानेर आये थे. वह जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में रुके थे, जिसके बाद पंजाब के सीएम 2 दिन के लिए जैसलमेर घूमने आए हैं.

ये भी पढ़ें:पंजाब के मुख्यमंत्री पहुंचे जैसलमेर, टीना डाबी ने की अगवानी

प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती: जैसलमेर में इन दिनों सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है. इन सबके बीच वीवीआईपी और वीआईपी भी ईयर 2023 को सेलिब्रेट करने के लिए जिले में पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से स्थानीय पुलिस और प्रशासन को व्यवस्थाओं के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details