पोकरण (जैसलमेर). भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद और ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नोखा गांव में आमसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति निश्चित है क्योंकि यह पार्टी जैसलमेर में अंतर्कलह से जूझ रही है. इसलिए इस बार भाजपा जिला प्रमुख पद पर कायम होगी. साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी जिला परिषद के उत्तम सिंह और ब्लाक के महेंद्र सिंह को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की.
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार है जो आम गरीब और निराश्रित लोगों के लिए अच्छे से अच्छा कार्य कर रही है. जिसके चलते बिहार में चुनाव में भी भाजपा का गठबंधन सबसे आगे रहा और भाजपा की सरकार बनी है.
पढ़ें:राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से खेलेंगी प्रिया पुनिया, स्टेट गेम्स में शामिल होगा क्रिकेट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है. साथ ही उन्होंने लोंगो से कहा कि भाजपा के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जिताकर भेजें. इसके बाद उन्होंने जिला प्रमुख का पद भाजपा का आह्वान करते हुए उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.