राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूएनएफपीए की कंट्री डायरेक्टर मिस अर्जेन्टीना ने जैसलमेर के अस्पतालों का किया भ्रमण - अस्पतालों का निरीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की कंट्री डायरेक्टर मिस अर्जेंटीना ने जिला अस्पताल का भ्रमण कर चिकित्सा सेवाओं के बारे जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने स्वस्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जैसलमेर कलेक्टर की सराहना की.

Jaisalmer news, Miss Argentina visited hospitals
यूएनएफपीए की कंट्री डायरेक्टर मिस अर्जेन्टीना ने जैसलमेर के अस्पतालों का किया भ्रमण

By

Published : Apr 10, 2021, 10:33 PM IST

जैसलमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की कंट्री डायरेक्टर मिस अर्जेंटीना ने जिले की पीएचसी देवीकोट, सब सेंटर भाखरणी, सीएचसी सम, गजुयों की बस्ती एवं जिला अस्पताल का भ्रमण कर जैसलमेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की. कंट्री डायरेक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण के बारे में ग्रामीण महिलाओं से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछा तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर की भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में सराहना की.

कंट्री डायरेक्टर ने जिला अस्पताल का भ्रमण किया जिसमें प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, परिवार कल्याण कक्ष, कैंसर वार्ड का भ्रमण किया. उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष मोदी और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं डेवलपमेंट पार्टनर यूएनएफपीए द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की. कंट्री डायरेक्टर अर्जेंटीना ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा जिला अस्पताल में किए गए सकारात्मक परिवर्तन की सराहना की.

यह भी पढ़ें-सहाड़ा में सिंधिया के प्रचार पर डोटासरा का तंज, कहा- उनको मंत्री बनाने का जो आश्वासन मिला था उसका क्या हुआ

भ्रमण के दौरान यूएनएफपीए कंट्री डायरेक्टर द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा कहा कि जैसलमेर में विषम भौगोलिक परिस्थितियां के बावजूद चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं में जैसलमेर से बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता क्योंकि विषम परिस्थितियों के बावजूद यहां बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं. भ्रमण के दौरान यूएनएफपीए के स्टेट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सुनील थॉमस, चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर बीएल बुनकर, डॉ. राजेंद्र पालीवाल, डॉ. वीके वर्मा, डॉ. रविंद्र सांखला, परमसुख सैनी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थिति रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details