जैसलमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) की कंट्री डायरेक्टर मिस अर्जेंटीना ने जिले की पीएचसी देवीकोट, सब सेंटर भाखरणी, सीएचसी सम, गजुयों की बस्ती एवं जिला अस्पताल का भ्रमण कर जैसलमेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की. कंट्री डायरेक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण के बारे में ग्रामीण महिलाओं से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछा तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर की भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में सराहना की.
कंट्री डायरेक्टर ने जिला अस्पताल का भ्रमण किया जिसमें प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, परिवार कल्याण कक्ष, कैंसर वार्ड का भ्रमण किया. उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष मोदी और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवं डेवलपमेंट पार्टनर यूएनएफपीए द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की. कंट्री डायरेक्टर अर्जेंटीना ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा जिला अस्पताल में किए गए सकारात्मक परिवर्तन की सराहना की.