राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेकाबू होकर पलटे ट्रेलर में लगी आग, जलकर खाक - जैसलमेर न्यूज

पोकरण के नाचना गांव में एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गई. जिससे उसमें आग लग गई. आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया. वहीं इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

जैसलमेर न्यूज, पोकरण एक्सीडेंट न्यूज, trailer overturned, Nachna village
ट्रेलर में लगी आग

By

Published : Dec 29, 2019, 2:19 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण के नाचना गांव के पास एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया. जिसके बाद ट्रेलर में आग गई. ड्राइवर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई. तेज हवा के चलते ट्रेलर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

ट्रेलर में लगी आग

जानकारी के मुताबिक घंटियाली से जिप्सम से भरा ट्रेलर बीकानेर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान मोहनगढ़ रोड पर बेकाबू होकर पलट गया और उसमें आग लग गई. ट्रेलर को आग की लपेटों से घिरा देख ड्राइवर कूद गया. जिससे उसकी जान बच गई.

यह भी पढ़ें. केंद्र सरकार समय रहते प्रयास करती तो नहीं होती टिड्डियों से बर्बादी: सालेह मोहम्मद

वहीं आग लगने के बाद नाचना मोहनगढ़ रास्ता जाम हो गया. सूचना पर जैसलमेर और पोकरण से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details