जैसलमेर. अपने आशियाने के चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है कि यूआईटी की आवासीय योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद 540 भूखंडों वाली विवेकानंद कॉलोनी के आवंटन के लिए यूआईटी अपनी तैयारियों में जुटी है और जल्द ही इस कॉलोनी का आवंटन होगा और कई लोगों के अपने घर के सपने साकार होंगे.
यूआईटी की ओर से इस कॉलोनी को जल्द लांच करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं और वहां कच्ची सड़कों से लेकर पानी निकासी और अन्य कार्य पूरे कर दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसका आवंटन किया जाएगा.
यूआईटी की आवासीय योजना को मिली सरकार से मंजूरी यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास न्यास की तीन से चार योजनाएं इन दिनों पाइप लाइन में है, जिसके अंतर्गत आवासीय और वाणिज्यिक भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास की स्वामी विवेकानंद कॉलोनी की तैयारियां अंतिम चरण में है और जल्द ही विभिन्न आकार के 540 भूखंड आवंटित किए जाएंगे.
पढ़ें-जैसलमेर: क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 साल होने पर मनाई गई हीरक जयंती, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने की शिरकत
कॉलोनी के लिए रेरा में पंजीकरण का कार्य किया जा चुका है और अब भूखंडों का अलग-अलग आकार में माप करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही अन्य कार्य भी वहां किए रहे हैं. भार्गव ने बताया कि आगामी एक से डेढ़ महीने में इस आवासीय योजना के लिए आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया जाएगा और उसके बाद लॉटरी से आवेदन किया जाएगा.