जैसलमेर.यूआईटी जैसलमेर ने बड़ाबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान एक प्रधानमंत्री आवास को भी ध्वस्त कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने यूआईटी के अधिकारियों पर बिना नोटिस दिए अचानक से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. साथ ही यूआईटी के कर्मचारियों पर महिलाओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
ग्रामीण धापू ने बताया की उसके नाम से पिछले साल प्रधानमंत्री बड़ाबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने स्वीकृत हुआ था. उसने 40 सालों से कच्चे मकान में रहने के बाद गत साल ही पक्का मकान बना था. वहीं यूआईटी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रधानमंत्री आवास को भी तोड़ दिया. साथ ही धापू देवी ने यूआईटी के कर्मचारियों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.