राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: 60 किलो से अधिक डोडा पोस्त सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

जैसलमेर की मोहनगढ़ थाना (mohangarh thana) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा (fir) दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

two accused arrested in jaisalmer, jaisalmer news,मोहनगढ़ थाना, mohangarh thana
जैसलमेर पुलिस ने डोडो पोस्ट की अवैध तस्करी करते 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 4:29 PM IST

जैसलमेर.जिले की मोहनगढ़ थाना (mohangarh thana) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सुथारमंडी इलाके में रविवार को देर रात 10 बजे एक कार पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर 113 आरडी की तरफ निकल गई, जिसकी सूचना 113 आरडी चौकी प्रभारी रामसिंह को दी गई.

जैसलमेर पुलिस ने डोडो पोस्ट की अवैध तस्करी करते 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

इस पर 113 आरडी पर नाकाबंदी की गई और सुथारमंडी की तरफ से आती तेज रफ्तार एटिऑस कार को रुकवा कर तलाशी ली गई. कार के अंदर 6 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त पाया गया. कार में सवार दोनों आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: सौतेली मां ने 2 बच्चों को टब में डूबोकर मारने के बाद दफनाया, 4 दिन बाद कबूली वारदात

मोहनगढ़ थानाधिकारी अरुण कुमार (mohangarh SHO Arun Kumar) ने बताया कि लॉकडाउन में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह (SP Dr. Ajay Singh) के निर्देशन में जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम अभियान के तहत ही रविवार 6 जून की रात नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई, जिसमें एक एटिऑस कार में प्लास्टिक के 6 कट्टों में अवैध डोडा (doda post) पोस्त भरे हुए पाए गए.

यह भी पढ़ें:टोंक: मंदिर के गेट के बाहर मिला एक व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मामले की जानकारी मोहनगढ़ थानाधिकारी अरुण कुमार को दी गई. जिस पर थानाधिकारी दस्ते के साथ 113 चौकी पर पहुंच गए. जिसके बाद दोनों आरोपियों को मोहनगढ़ पुलिस थाना लाया गया. 6 कट्टो में रखे डोडा पोस्त का वजन किया गया तो 60 किलो 400 ग्राम पाया गया. दोनों आरोपियों डालाराम उम्र(25) और बुधाराम(28) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा(fir) दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details