राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में हिरण का शिकार करते दो शिकारी गिरफ्तार

जैसलमेर में गुरुवार को पोकरण, रामदेवरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिरण का शिकार करते 2 शिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से मृत हिरण को भी बरामद किया है.

deer hunting in jaisalmer,  deer hunting in rajasthan
पोकरण में हिरण का शिकार करते दो शिकारी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 10:15 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर के जैसलमेर रोड स्थित सेल्वी फांटा के पास गुरुवार को एक हिरण का शिकार करते दो शिकारियों को पोकरण, रामदेवरा पुलिस सहित वन विभाग की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर धर दबोचा. सेल्वी फांटा के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास में एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक बेवजह घूम रहे थे. वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पैमाणी को हिरणों के शिकार की भनक लग गई.

पढ़ें: नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद

पैमाणी ने शिकार की सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी. पोकरण, रामदेवरा सहित वन विभाग पोकरण की टीमें मौके पर पहुंची. संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया. और एक मृत हिरण के शव को भी बरामद किया. क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रकाश सिंह चारण और जगदीश चारण ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को हिरण के शिकार करने की सूचना मिली. पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बिलिया गांव के शिकारी मोहननाथ और पूननाथ को गिरफ्तार किया.

हिरण का शिकार करते दो शिकारी गिरफ्तार

दोनों शिकारियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. वन अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य शिकारी मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश शुरू जारी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर वन विभाग ऑफिस लाया गया. जहाँ कल उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा.

वन्य जीव प्रेमियों की सजगता से पकड़े गए शिकारी

वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम सहित उनकी टीम में शामिल श्याम नाथाणी, कवरुराम जाणी, कमलेश, अशोक व किशोर ने वन विभाग की टीम को शिकार की जानकारी दी थी. राधेश्याम ने बताया कि लॉकडाउन होने से लोग घरों में दुबके हुए हैं. इसी का फायदा उठाकर शिकारी वन्य जीवों को अपना शिकार बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details