पोकरण (जैसलमेर). शहर के जैसलमेर रोड स्थित सेल्वी फांटा के पास गुरुवार को एक हिरण का शिकार करते दो शिकारियों को पोकरण, रामदेवरा पुलिस सहित वन विभाग की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर धर दबोचा. सेल्वी फांटा के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास में एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक बेवजह घूम रहे थे. वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पैमाणी को हिरणों के शिकार की भनक लग गई.
पढ़ें: नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद
पैमाणी ने शिकार की सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी. पोकरण, रामदेवरा सहित वन विभाग पोकरण की टीमें मौके पर पहुंची. संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया. और एक मृत हिरण के शव को भी बरामद किया. क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रकाश सिंह चारण और जगदीश चारण ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को हिरण के शिकार करने की सूचना मिली. पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बिलिया गांव के शिकारी मोहननाथ और पूननाथ को गिरफ्तार किया.