जैसलमेर. जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम होटलों का औचक निरीक्षण कर रही है. वहीं इसी दौरान कोरोना से बचाव के लिए नियमावली नहीं मानने पर दो होटलों को सीज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी होटल संचालकों से अपील कर रही है कि वे नियमावली पूरी करें.
पर्यटननगरी जैसलमेर में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े लोगों की एक बैठक ली थी. जिसमें होटल व्यवसायियों को होटल संचालन के लिए एक नियमावली दी गई थी लेकिन जिले के कुछ होटल संचालकों इस नियमावली को पूरा नहीं कर रहे थे. जिसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर की होटलों का औचक निरीक्षण कर रही है. जिसमें तीन होटलों में नियमावली पूरी नहीं होने पर होटल मालिकों को नियमावली मानने की हिदायत दी गई है. साथ ही इन होटलों के कमरों को सीज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें.जैसलमेर में गुरुवार से लागू हुई धारा 144, पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा