पोकरण (जैसलमेर). जिले के सैलवी स्थित ट्यूबवेल पर बने पानी के हौद में गिरने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई. पोकरण पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत गोमट के राजस्व गांव सैलवी स्थित ट्यूबवेल पर बने पानी के हौद में दो बच्चे गिरने से उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पोकरण निवासी वार्ड संख्या 18 के असलम पुत्र अब्दुल शकूर (13), सैलवी निवासी मोहम्मद फारुख पुत्र उबेदउल्ला (10) शाम के समय ट्यूबवेल पर बने हौद के दोनों बच्चें खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चों ने पानी से लबालब भरे हौद के पास पहुंचे तो उनका पैर फिसलने से दोनों बच्चें पानी से लबालब भरे हौद की गहराई में चले गए. दोनों बच्चों ने पानी से भरे हौद से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन हौद से बाहर नहीं निकल पाए.