राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में चरमराई सफाई व्यवस्था, कचरा इकट्ठा करने वाली दो गाड़ियां खराब - Jaisalmer Municipality

जैसलमेर के पोकरण में अब सफाई व्यवस्था राम भरोसे है. जहां डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा करने वाली नगर निगम की 2 गाड़ियां पिछले कई दिनों से खराब है. जिससे शहर के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है. देखिए यह रिपोर्ट...

Pokaran has poor cleaning system, पोकरण में कचरा वाली गाड़ियां खराब
पोकरण में कचरा वाली गाड़ियां खराब

By

Published : Nov 13, 2020, 11:01 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में इन-दिनों सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. जहां डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा करने वाली नगर निगम की 2 गाड़ियां पिछले कई दिनों से खराब है. जिससे शहर के कई वार्डों में सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है.

बता दें कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 6 गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 2 गाड़ियां खराब होने के कारण शहर के कई वार्डो की सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है. जिसके कारण वार्ड वासियों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सोलंकी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. सोलंकी ने बताया कि पिछले कई दिनों से कचरा संग्रहण की गाड़ियां खराब होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से लड़खड़ा गई है. जिसके कारण वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ंःजोधपुर में एक और हनी ट्रैप...शराब पिलाकर लिए आपत्तिजनक फोटो, फिर मांगे 20 लाख रुपये

उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को सूचित किया गया, तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. इस कारण वार्ड वासियों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति दिनों-दिन रोष बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से कचरा संग्रहण की गाड़ियां खराब होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details