जैसलमेर. कोरोना के चलते स्वर्णनगरी जैसलमेर में पिछले लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे पर्यटन व्यवसाय के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शनिवार को जैसलमेर से अहमदाबाद के लिए ट्रू जेट की विमान सेवा फिर से शुरू हो गई है, जो सप्ताह में रविवार के अलावा 6 दिन उड़ान भरेगी. साथ ही आगामी 25 अक्टूबर से जैसलमेर से देश के पांच मुख्य शहरों से के लिए स्पाइस जेट की विमान सेवा भी फिर से उड़ान भरेगी.
जानकारों का मानना है कि इन विमान सेवाओं के फिर से शुरू होने के चलते पर्यटन के पहिए जो अब तक थमें थे उसे फिर से गति मिलने वाली है. जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट अधिकारी बी.एस. मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते देशभर में विमान सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर शनिवार को जुलाई के दूसरे सप्ताह के बाद पहली बार हवाई सेवा फिर से शुरू की गई है.