पोकरण (जैसलमेर). झलारिया गांव के पास सूखे चारे से भरा ट्रक बिजली तारो से टकराने से शॉट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
श्रीगंगानगर से पदरोड़ा गांव पशु शिविर में जीएसएस बाहरठ का गांव की ओर से सूखा चारा सप्लाई किया जा रहा था. ट्रक झलारिया गांव के पास बिजली विभाग की तारे नीचे होने और ट्रक में सूखा चारा अधिक भरा होने पर टकरा गई. जिससे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगते ही चारों ओर से आग की लपटों ने ट्रक को घेर लिया.