राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Jaisalmer : ट्रक के नीचे सो रहे थे 2 युवक, चालक ने बिना देखे चालू कर दी गाड़ी, दोनों की मौत - Accident in Jaisalmer

जैसलमेर के रानीसर में एक ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत (Two Youths Died in Jaisalmer) हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 11:17 AM IST

जैसलमेर. शहरी क्षेत्र की रानीसर बस्ती में शनिवार को एक ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. दोनों युवक परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां रात्रि जागरण में हिस्सा लेने आए थे. वह ट्रक के नीचे सोने के दौरान हादसे का शिकार हो गए. दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के घर किसी कार्यक्रम में आए थे. रात को वे पत्थरों से भरे ट्रक के नीचे सो रहे थे. शनिवार सुबह चालक ने बिना नीचे देखे ही ट्रक चालू कर दिया, इससे दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए. कोतवाली थानाधिकारी के अनुसार इस हादसे में एक युवक कानाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरमाराम को अचेत अवस्था में राजकीय जवाहिर चिकित्सालय लाया गया. यहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

पढ़ें. Road Accident in Alwar : परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत, भाई-बहन की हालत नाजुक, परिवार में मचा कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. दोनों युवकों की मौत की खबर सुनते ही उनके घरों में मातम पसरा हुआ है.

अलवर में परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत :जिले केलक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. तीनों भाई-बहन परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details