राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ED के नोटिस पर भड़के खाचरियावास, कहा- इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं...खुद जाकर देंगे जवाब - Pratap Singh Khachariyawas News

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को एक नोटिस दिया गया है. मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस नोटिस का कोई वैल्यू नहीं है, क्योंकि उनका संबंध किसी कंपनी से नहीं है.

ED gave notice to Khachariyawas,  Pratap Singh Khachariyawas News
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Aug 12, 2020, 5:01 PM IST

जैसलमेर.प्रर्वतन निदेशालय की ओर से हाल ही में राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को एक नोटिस दिया गया है. इस पर मंत्री खाचरियावास ने जैसलमेर से जयपुर रवाना होने से पहले सिविल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मुझे ईडी और बाकी नोटिस दे सकती है, लेकिन उन नोटिस का कोई वैल्यू नहीं है.

'नोटिस का कोई वैल्यू नहीं'

खाचरियावास ने कहा कि वो किसी कंपनी में ना ही डायरेक्टर हैं और ना ही उनका किसी कंपनी से कोई संबंध है. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और अन्य संस्थाएं केन्द्र के अधीन हैं, ऐसे में वो किसी को भी बुला सकती हैं. लेकिन जो नोटिस उन्हें दिया गया है उसमें कोई कारण नहीं बताया गया है.

पढ़ें-प्रताप सिंह का पायलट पर पलटवार, कहा- किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि ईडी और इनकम टैक्स विभाग केंद्र सरकार के अधीन है. उन्होंने कहा कि अगर उनको बुलाया जाता है तो वे खुद जाकर जवाब देंगे. मंत्री ने कहा कि उनके पिता और भाई को भी नोटिस दिया गया है, क्योंकि वे उनके रिश्तेदार हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए कि परिवार वालों को घेरा जाए. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पहली बार उन्हें ईडी का नोटिस दिया गया है, वो इसका जवाब देगें. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा इन केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.

पायलट सहित बागी विधायकों की घर वापसी को लेकर बोले खाचरियावास...

वहीं, सचिन पायलट सहित अन्य विधायकों की घर वापसी को लेकर परिवहन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आलाकमान और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने जब फैसला कर लिया है तो अब कुछ भी कहने को नहीं रह जाता है. वापसी के बाद वे कांग्रेस के साथ खड़े हैं तो अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अनुशासन में रहकर उस फैसले का सम्मान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details