राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में अनियंत्रित होकर पलटी सैलानियों की कार, दो लड़कियों की दर्दनाक मौत; तीन घायल

जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिससे दो युवतियों की मौत हो गई. वहीं एक युवती और दो युवकों को रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही दो की हालत गंभीर होने पर जैसलमेर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक ने घटना की जानकारी ली.

Jaisalmer news, जैसलमेर की खबर
अनियंत्रित होकर पलटी सैलानियों की कार

By

Published : Jan 25, 2020, 11:55 PM IST

जैसलमेर.जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक युवती और दो युवक घायल हो गए. हादसे की भयवहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब कार अनियंत्रित होकर पलटियां खा रही थी, उस दौरान कार में सवार सभी पांचों सैलानी एक-एक कर कार से बाहर गिरते जा रहे थे. इसके साथ ही कार के भी परखच्चे उड़ गए.

अनियंत्रित होकर पलटी सैलानियों की कार

जानकारी के अनुसार जयपुर के पांच दोस्त एक कार में सवार होकर जैसलमेर के सम से घोटारू होते हुए लोंगेवाला और तनोट की ओर जा रह थे. घोटारू लोंगेवाला मार्ग पर घोटारू से दस किलोमीटर की दूरी पर निहालखान की ढ़ाणी के पास कार अनियंत्रित हो गई और कार पलट गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से आ रही कार ने करीब 15 से 20 बार पलटी खाई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों ने सैलानियों को संभाला और उन्हें एक बोलेरो पिकअप में डालकर रामगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने सैलानी प्रीति और समीक्षा को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- जैसलमेरः नहरी इलाके में चिंकारा हिरण शिकार मामला, शिकारी गिरफ्तार

इसके साथ ही घायल खुशबू और अभिषेक की हालत गंभीर होने पर उन्हें जैसलमेर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल अर्पित को रामगढ़ के सीएचसी में ही प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान पुलिस ने दोनों मृतक युवतियों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों से सम्पर्क करने के प्रयास शुरू किए. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुन्दर रामगढ़ अस्पताल पहुंचे और थानाधिकारी देवाराम से हादसे की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details