जैसलमेर. कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार 4 मई से देशभर में लागू हुए तीसरे चरण के लॉकडाउन में ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में आने वाले क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुछ शर्तों के साथ रियायत दी गई है.
जैसलमेर जिला ऑरेंज जोन में है और यहां के लोगों को भी छूट मिली है. जिले के प्रत्येक चौराहे और मुख्य मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से दोपहिया वाहनों पर एक व्यक्ति और चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के साथ दो अन्य सवारियों से अधिक सवारी होने पर उन्हें रोका जा रहा है और यात्रा नहीं करने दी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने जानकारी देते हुए बताया की ऑरेंज जोन में आने के कारण जैसलमेर जिले में पोकरण कस्बे को छोड़कर जहां पर कर्फ्यू है. आमजन को मूवमेंट को लेकर कुछ छूट दी गई है, लेकिन उसके साथ कुछ नियम और शर्तें भी लागू रहेगी.