पोकरण (जैसलमेर).कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों, बेवजह घूमने वाले लोग और अवैध क्लिनिक के खिलाफ एसडीएम दूदाराम हुड्डा ने कार्रवाई की है. साथ ही व्यापारियों के साथ बैठक भी ली. जिसमें व्यापारियों ने एक सप्ताह तक फलसूंड कस्बे को बंद रखने का निर्णय किया है.
बैठक में व्यापार मंड़ल अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक सप्ताह तक बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय किया है. वहीं, एसडीएम ने पुलिस के साथ बाजार में पैदल मार्च करते हुए बिना परमिशन खुली 12 दुकानों को 17 मई तक सीज कर दिया. साथ ही व्यापारियों को फटकार भी लगाई है.